kasab hanged or died with dengu

kasab hanged or died with dengu ?

कसाब की मौत से खड़े होने वाले सवाल और उनके जवाब , जो की सबूत का भी काम कर रहे है की कसाब की मौत फांसी से नहीं हुई है ! ??


1. मुझे कसाब का डेथ वारंट नही दिखाया गया और न ही दिया गया था : कसाब के वकील का बयान
----------------------------------------------------------------------------
2. कसाब को तुरंत ही यरवदा जेल में ही दफना दिया गया -- मुख्यमंत्री महाराष्ट्र
----------------------------------------------------------------------------
3. नियमानुसार यदि किसी मुस्लिम को फ़ासी दी जाए और यदि उसके शव को लेने वाला कोई न हो तो उसके शव को उस शहर के मुस्लिम धर्म के किसी संस्था को सौप दिया जाता है ताकि उसका अंतिम संस्कार उसके धर्म के अनुसार हो सके -- ये जेल में मैन्युल में भी है
फिर कसाब का शव जेल में ही बिना किसी धर्मगुरु के कैसे दफना दिया गया ?
एक झूठ को छिपाने के लिए सरकार कितने झूठ बोलेगी ?
----------------------------------------------------------------------------
4. फाँसी की वीडियोग्राफी तो हुई होगी, फाँसी पर लटकने और उससे पहले तक के वीडियो जारी होने चाहिए.....
----------------------------------------------------------------------------
5. महाराष्ट्र पुलिस के एसीपी प्रद्युम्न ने भी कसाब की फांसी पर सवाल उठा दिया है .. उनके अनुसार कसाब की मौत डेंगू से हुई है
----------------------------------------------------------------------------
6. जेल मैन्यूल के अनुसार किसी भी अपराधी को जब तक फासी नही दी जा सकती तब तक वो पूरी तरह स्वस्थ न हो लेकिन कसाब को डेँगु होने के बाद तो ये संभव ही नही है
----------------------------------------------------------------------------
7.अफजल गुरु की फांसी के मामले में जब भी गृहमंत्री और दिल्ली सरकार और कांग्रेस के प्रवक्ताओ से पूछा जाता रहा है उनका एक ही दलील होता था की राष्ट्रपति के पास गृहमंत्रालय क्रम से फ़ाइल भेजता है ..और अफजल गुरु के पहले १२ आरोपिओ की फ़ाइल लम्बित पड़ी है |

मित्रो, आज के समय में राष्ट्रपति के पास फांसी की कुल १७ फ़ाइल थी जिसमे कसाब की १७ वा नम्बर था फिर अगर कांग्रेस की दलील को सच माना जाये की भारत सरकार आरोपियों को क्रम से फांसी देती है तो फिर कसाब को बिना बारी के फांसी कैसे हो गयी ?
----------------------------------------------------------------------------
8. गृहमंत्री ने कसाब को फांसी देने वाले जल्लाद का नाम बताने से इंकार किया .. लेकिन क्यों ?
---------------------------------------------------------------------------
9. जेल कानूनों के बाद सूर्यास्त के बाद किसी भी जेल से किसी भी कैदी को किसी दुसरे जेल में शिफ्ट नही किया जा सकता ..
फिर कसाब को रात को आठ बजे आर्थर रोड जेल से कैसे बाहर निकला गया होगा ?
Share on Google Plus

About Amrit

This is a short description in the author block about the author. You edit it by entering text in the "Biographical Info" field in the user admin panel.
    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment